सीवान, सितम्बर 29 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाने में दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता सीवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, स्थानीय बीडीओ राहुल कुमार एवं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आए हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को दुर्गापूजा पर्व मनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बताए गए। शांतिपूर्वक पर्व को मनाने के लिए सबसे कहा गया। इस दौरान सभी पूजा पंडाल के आसपास पुलिस की चौकसी रहेगी जिस से शांति भंग न हो सके। असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह के शांति भंग करने की कोशिश पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी। मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं गोपालपुर नगर पंचायत में भी दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति क...