बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- दुर्गापूजा पंडाल में गुफा जैसी संरचना का नहीं करना होगा निर्माण : एसडीओ आयोजकों को लाइसेंस के लिए 23 तक थाने में देना होगा आवेदन अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन फोटो: एसडीओ बिहारशरीफ : सदर अनुमंडल शांति समिति की बैठक में सोमवार को एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार को सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन ने दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक की। इसमें सदस्यों से बेहतर प्रबंधन के लिए कई तरह के सुझाव लिये गये। एसडीओ ने समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि पूजा पंडाल में किसी तरह कोई भी गुफा, पंडाल के ऊपर चढ़ने जैसी संरचनाओं का निर्माण नहीं करेंगे। एसडीओ द्वारा सदस्यों को यह भी बताया गया कि जो भी निय- कानून हैं, वे पूर्व से चले आ रहे हैं। इसमें कोई ब...