दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। विद्युत विभाग की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के सचिव सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय, दरभंगा में सम्पन्न हुई। बैठक में दुर्गा पूजा पंडालों एवं आगामी विधानसभा चुनाव में निर्बाध एवं सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। विद्युत अधीक्षण अभियंता, अजय कुमार की ओर से द्वारा दुर्गा पूजा एवं विधानसभा चुनाव में विद्युत आपूर्ति की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया गया। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सभी अभियंताओं को सब स्टेशन एवं ट्रांसफार्मरों से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण तत्काल कराने हेतु निर्देशित किया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी अभियंताओं को पूजा पंडालों वाले स्थानों का निर...