लातेहार, अगस्त 31 -- लातेहार। शहर के अंबाकोठी स्थित श्री राजा दुर्गा बाड़ी में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमर कुमार विश्वकर्मा ने की। बैठक में पूजा की तैयारियों, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर शांतिपूर्ण और भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजकुमार राम को चुना गया । उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह कौशल कुमार पांडे उज्जवल पांडे अजय सिंह संतोष कुमार अर्जुन पाठक जबकि कोषाध्यक्ष सोनू सिंह को चुना गया। सह कोषाध्यक्...