भभुआ, सितम्बर 29 -- मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना में जुटे लोग, वातावारण हुआ भक्तिमय पूजा पंडालों के पास रामायण व महाभारत की धारावाहि देख ग्रामीण भक्तिरस में सराबोर (नवरात्र) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर इन दिनों शहर के साथ-साथ गांवों में भी काफी चहल-पहल दिख रही है। मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर लोग पूजा-अर्चना में जुटे हुए है। रंग-बिरंगी लाइट से पूजा पंडाल जगमग हो रहे हैं। पंडाल और रास्ते ही आकर्षक सजावट की गई है। पूजा पंडालों में बज रहे भक्ति गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों के पास एलईडी के माध्यम से रामायण, माभारत एवं श्रीकृष्णा की धारावाहिक प्रदर्शित की जा रही है। पूरे दिन कामकाज में जुटे ग्रामीण शामिल में रामायण व महाभारत की धारावाहिक देखने पंडाल में पहुंच ज...