भभुआ, सितम्बर 28 -- पेज तीन की खबर दुर्गापूजा को ले शहर में कैमूर प्रशासन ने निकाला फ्लैंग मार्च डीएम व एसपी के नेतृत्व में एसडीओ ,एसडीपीओ व नगर थानाध्यक्ष के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान थे शामिल दुर्गापूजा समारोह के दौरान शान्ति व्यवस्था बहाल करने की आमजनो से की अपील भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा समारोह शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए को ले कैमूर प्रशासन ने रविवार की देरशाम शहर की सड़को पर फ्लैंग मार्च निकाला गया। जिलाधिकारी सुनील कुमार व पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ उपेन्द्र कुमार ,सीओ पुरषोतम कुमार व नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवानो ने शहर की मुख्य सड़को फ्लैंग मार्च निकाल शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैंग मार्च नगर थाना से शुरु ह...