गिरडीह, सितम्बर 21 -- देवरी। देवरी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति के सदस्यो की बैठक की गई। जिसमें शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से नवरात्रा सह दुर्गापूजा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने की। बैठक में उपस्थित खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने डीजे साउंड पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित होने, पूजा कमेटी के सदस्यों को तटस्थ रहते हुए शराबियों पर नजर रखने, मंदिर के आसपास साफ सफाई करने, सीसीटीवी लगाने तथा विधि व्यवस्था में गड़बड़ी करनेवाले लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। सीओ श्यामलाल मांझी ने प्रखंड की दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों को 24 सितम्बर को आहुत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में भाग लेने के लिए गिरिडीह जाने की अपील की। मौके पर जिला परिषद सदस्य विनय...