खगडि़या, सितम्बर 22 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। दुर्गापूजा के दौरान थाना क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रहे। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। यह बातें नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के दौरान अपने संबोधन में सदर सीओ ने कही। इस दौरान थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। वहीं सभी मेला समिति के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा को लेकर लाइसेंस लेने एवं निर्धारित रूट से ही प्रतिमा के विसर्जन नियमानुसार करने की बात कही। वहीं सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने की बात कही। जिससे हर गतिविधि पर नजररखी जा सके। वहीं पूजा समिति के पदाधिकिारयों से अपील किया गया कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिले तो इसकी भी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। जिससे ...