धनबाद, सितम्बर 20 -- कतरास, प्रतिनिधि। सोनारडीह ओपी परिसर में शुक्रवार को दुर्गापूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए और विभिन्न मुद्दों पर अपनी-अपनी बातें रखीं। साउथ गोविंदपुर कोलियरी पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि मंदिर परिसर से लेकर दूर-दराज तक लाइट की उचित व्यवस्था हो, ताकि शाम के समय मेला देखने आने वाले लोगों को परेशानी न हो। साथ ही फोरलेन पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी सुझावों को सुनने के बाद ओपी प्रभारी दिलीप पाल ने आश्वासन दिया कि पूजा के दौरान उत्पन्न होने वाली हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि रास्ते या मेले में क...