सासाराम, सितम्बर 30 -- सासाराम,हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। दुर्गापूजा में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। ताकि श्रद्धालुओं को भ्रमण करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इस कारण 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर 2025 तक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। दुर्गा पूजा के महाअष्टमी, महानवमी एवं विजयदशमी के अवसर पर सासाराम शहर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं जिसमें वृद्ध, महिला एवं बच्चों के भी आने की संभावना है। यह व्यवस्था 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। सासाराम शहर में संध्या 17:00 बजे से रात्रि के दो बजे तक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। बेदा नहर के तरफ से आने वाले सभी वाहनों को फजलगंज स्टेडियम तक ही आने की अनु...