कटिहार, सितम्बर 29 -- मनिहारी। दुर्गापूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मनिहारी पुलिस ने रविवार को अपर थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में बाइक पर सवार पुलिस पदाधिकारी व जवान मनिहारी नगर होते हुए नबाबगंज ,नारायणपुर, मनोहरपुर, कुमारीपुर का भ्रमण किया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों से शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की गई। अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि लोग किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...