भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में तैयारियां तेज हो गई हैं। व्यापारियों ने कोलकाता, मुंबई, जयपुर, सूरत जैसे बड़े शहरों से नए कलेक्शन के ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं। इस दुर्गापूजा में महिलाओं के बीच सिल्क साड़ियों पर मधुबनी और मंजूषा पेंटिंग का विशेष क्रेज देखने को मिलेगा। मधुबनी पेंटिंग मिथिला की पहचान है, जबकि मंजूषा कला अंग क्षेत्र की परंपरागत धरोहर है, जो दुर्गापूजा में बाजार में खास आकर्षण का केंद्र बनेगी। वहीं युवतियों के लिए सूट में नए डिजाइन वाले कलेक्शन देखने को मिलेगी। दुकानदारों के अनुसार इस बार सूट में थ्री पीस सूट, कोड सूट, इंडो-वेस्टर्न और पार्टी वियर डिजाइन होंगे। हालांकि, व्यापारी वर्ग को इस बार बाढ़ से चिंता सताने लगी है। उनका कहना है कि अगर समय पर पानी नहीं उतरा तो कारोबार भ...