बेगुसराय, सितम्बर 16 -- नावकोठी। दुर्गापूजा नजदीक आते ही बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। विभिन्न गांवों स्थित दुर्गा मंडपों में मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जा रही हैं। पंडाल भी बन रहे हैं। तोरण द्वारों को भी बनाने का काम शुरू है। इधर, पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। पूजन सामग्री की दुकानों में कलश, रॉली, धूप, अगरबत्ती, चुनरी, दीप, घी, प्रसाद, सूखे फल आदि खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष कलश स्थापन 22 सितम्बर को तथा विजया दशमी 2अक्टूबर को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...