सिमडेगा, सितम्बर 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में भीड़ भाड़ दिखने लगा है। बस स्टैंड में बिहार, पलामू, चतरा, रांची आदि स्‍थानों से आने वाली बसों में यात्री खचाखच भरे नजर आ रहे है। शुक्रवार को बस स्टैंड में भीड़ भाड़ देखने को मिला। बस में सीट नहीं मिलने के बावजुद खड़े होकर बिहार के गया और पटना जाने के लिए लोग तैयार थे। बस एजेंटों ने बताया कि पूजा को लेकर जिला मुख्यालय से खुलने वाली बसो के किराया में कोई भी बढोतरी नहीं की गई है। पूर्व में निर्धारित भाड़ा ही वसूल किया जा रहा है। यात्री दिलीप कुमार, सपना कुमारी, संजीत कुमार, लखन झा ने कहा कि बस में सीटें आराम से मिल रही है। किसी भी यात्रियों को परेशानी नहीं है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...