गिरडीह, अगस्त 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर विभन्न पूजा समितियों के द्वार तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में सीसीएल क्षेत्र के विभन्न पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा को लेकर सीसीएल गिरिडीह महाप्रबंधक कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पूजा समितियों के साथ सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, सीसीएल के कार्मिक पदाधिकारी, सुरक्षा, सिविल समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण और सभी सुविधाओं के साथ दुर्गापूजा सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सीसीएल क्षेत्र में होनेवाले दुर्गापूजा व मेले की तैयारी को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें सुरक्षा के साथ भक्तों की सुविधाओं के साथ लाइट, साफ-सफाई समेत अन्य सुविधाओं को ज़रूरत के अनुसार दुरुस्त करने की बात कही गई। बताया गया कि इस साल सीसीएल ...