जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- दुर्गापूजा को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी मुकम्मल करने में लगा है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट भी पूरी तरह तैयार है। इसको लेकर गोलमुरी अग्निशमन कार्यालय द्वारा सभी पूजा पंडाल के वॉलंटियर्स को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग की टीम प्रतिदिन 10 से 12 पूजा पंडालों का भ्रमण कर रही है। पिछले 2-3 दिन से अग्निशमन कार्यालय की टीम लगातार पंडालों का भ्रमण कर रही है और आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगा, ताकि शहरी क्षेत्र के पूजा पंडालों को आग से बचाव को लेकर जागरूक और सशक्त किया जा सके। इसके साथ ही सभी को पंडालों में बालू और आग से बचाव के अन्य उपकरणों को रखने को कहा गया है। अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि 27 सितंबर से जोन वाइज फायर टेंडर की तैनाती कर दी जाएगी। अग्निशमन विभाग के पास संसाधन तो...