सराईकेला, सितम्बर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला -खरसावां जिला में विगत 1 सितंबर से अपने ग्यारह माह के बकाया कमीशन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने 9 सितंबर से अपने हड़ताल को 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। सरायकेला के अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में सोमवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की जिला स्तरीय बैठक कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हड़ताल समाप्ति को लेकर विचार विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए उरांव ने बताया कि अपने ग्यारह माह के बकाया कमीशन के भुगतान की मांग को लेकर जिले के सभी दुकानदार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर थे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में डीलरो द्वारा अनाज का उठाव भी कर लिया गया है। बरसात का समय होने के कारण अनाज के ...