कोडरमा, अगस्त 18 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि । सतगावां प्रखंड के समलडीह, बरियारडीह और बासोडीह में दुर्गा पूजा के सफल संचालन को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने की, जबकि संचालन महेंद्र यादव ने किया। बैठक में पूजा आयोजन के लिए आवश्यक धन संग्रह, व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी रूपरेखा अगली बैठक में तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...