धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना और टीओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और थाना के असफरों को दुर्गापूजा के मद्देनजर बाजार और मॉल सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया। एसएसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में पड़नेवाले सभी बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें। एसएसपी ने बैंक मोड़ थाना परिसर का जायजा लिया और वहां मौजूद पुलिस अफसरों और जवानों से कामकाज की जानकारी ली। थाना के अभिलेख, केस डायरी, एफआईआर रजिस्टर, मालखाना, हाजत सहित साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में लंबित मामलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निष्पादन के निर्देश दिए। एसएसपी ने अफसरों ...