दरभंगा, सितम्बर 21 -- घनश्यामपुर। थाना क्षेत्र के पोहद्दीबेला गांव में दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी सौहार्द बनाए रखने और सहयोगपूर्ण माहौल में पर्व मनाने पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समिति मेला कमिटी ने प्रशासन को मेला क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साफ-सफाई, बिजली और संध्या आरती में भी महिला पुलिस बलों की निगरानी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में पुलिस सुरक्षा की मांग की गई। इस मौके पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुर्गापूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर बनाए रखेगी। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान अशांति फैलाने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। इस अवसर पर एसडीओ...