बेगुसराय, सितम्बर 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के मद्देनजर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम सौरव कुमार सन्नी, एसडीपीओ कुंदन कुमार की अगुआई में वृंदावन, नावकोठी, छतौना,गौरीपुर ,देवपुरा,पीरनगरआदि स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। अधिकारियों ने विभिन्न दुर्गा मंडपों का अवलोकन किया। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करने की अपील की। प्रशासन उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है। किसी प्रकार का ऐसा कार्य नहीं करने की अपील की जिससे विधि व्यवस्था में खलल हो। श्रद्धालुओं से भक्ति भाव से नवरात्रि पूजा करने की अपील की। अवैध शराब कारोबारी एवं शरारती तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है। मेला अथवा अन्य स्थ...