भभुआ, अक्टूबर 6 -- मतदान केंद्रों पर सुविधा मुहैया कराने के काम में जुटे कई विभाग के अधिकारी चुनाव में विधि-व्यवस्था संधारण को ले सुरक्षा का खाका तैयार कर रहा प्रशासन (सत्ता संग्राम) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा संपन्न हो गया है। अब चुनाव की तैयारी का दौर शुरू हो गया है। निर्वाचन कार्य के लिए गठित कोषांग के अधिकारी चुनाव कार्य को तेज कर दिए हैं। वह विभाग के जरूरी कार्य को भी निपटा रहे हैं। राजनीतिक दलों द्वारा भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन को विधानसभा चुनाव के साथ-साथ धनतेरस, दीपावली व छठ पूजा में भी सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करना है। छठ बाद मतदान होने की संभावना है। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के साथ दीपावली, छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सुरक्षा का खाका त...