मुंगेर, जुलाई 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जमालपुर की ओर सोमवार को करीब दो माह बाद नवनिर्मित सभागार परिसर में नप बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने की, तथा संचालन एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम ने किया। बैठक में करीब 30 वार्ड पार्षद मौजूद थे। इससे पूर्व नप मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया। बैठक की शुरूआत केक काटकर की गयी। बैठक में कुल 8 विषयों पर चर्चा हुई। इसमें गत बैठक की संपुष्टि पर विचार, सदर बाजार मुख्य पथ, डीडी तुलसी रोड के किनारे फुटपाथ निर्माण, नवनिर्मित विवाह भवन का नामांकरण, डीएवी स्कूल के सामने विवाह भवन और दुकान निर्माण पर विचार, जनसंवाद कार्यक्रम के तहत चयनित योजनाओं एंव अन्य कार्य की स्वीकृति पर विचार, नप वार्ड नंबर 22 स्थित दौलतपुर पासवान पथ ...