भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में जगह-जगह तैयार हो रहे दुर्गापूजा पंडाल की सजावट का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। रंग-बिरंगे कपड़ों, थर्मोकोल, लकड़ी की बीट, चमकीले कागजों व अन्य सामान से सजावट अपने अंतिम चरण में हैं। नवरात्र की षष्ठी व सप्तमी तिथि को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा पंडालों के पट खोल दिए जाएंगे। यहां मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं को काफी भीड़ उमड़ेगी। दुर्गापूजा पर इस बार श्रद्धालुओं को शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल देखने को मिलेंगे। शहर में जगह-जगह आकार ले रहे पंडाल को विभिन्न थीम से तैयार किया गया है। इनमें अधिकांश देश के प्राचीन मंदिरों की वास्तुकला को प्रदर्शित कर रहे हैं। शहर के मारवाड़ी पाठशाला, दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, कचहरी चौक, मिरजानहाट, बड़ी खंजरपुर, मुंदीचक गढ़ैया, बरारी हाउसिं...