बेगुसराय, सितम्बर 22 -- गढ़हरा(बरौनी ), एक संवाददाता। स्थानीय बुद्धिजीवियों की बैठक रविवार की शाम गढ़हरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस शांति समिति की बैठक में आगामी दुर्गा पूजा, छत्रपति शिवाजी व्यायाम शाला शोभायात्रा, प्रतिमा विसर्जन समेत स्थानीय विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। दर्जनभर पूजा मंडप के लाइसेंस के लिए कार्यकर्ताओं की सूची उपलब्ध कराने, संवेदनशील स्थलों की गहन निगरानी में सहयोग करते हुए सौहार्द्रपूर्ण माहौल में अनुष्ठान पूर्ण करने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पूजा समिति के द्वारा सड़क अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए। उपद्रवियों की सूचना पुलिस को तत्काल मिलनी चाहिए। मौके पर समाजसेवी प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया मो. जफर आलम, धर्मेंद्र सिंह, पंकज मिश्र, शिवजी कुमार, जीवानन्द मिश्र, नवीन कुमार, ...