सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- शिवहर। जिले में दुर्गापूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम विवेक रंजन मैत्रेय तथा एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने दुर्गापूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में लोगों से दुर्गापूजा के अवसर पर शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। कहा कि यह त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमें इसे सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक मनाना है। सभी लोगों से अपील किया गया कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण एवं यादगार बने। सभी पूजा समितियों और आम लोगों के अपील की गई कि वे सुरक्षा नियमों का पालन क...