छपरा, सितम्बर 22 -- गड़खा, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। गड़खा बाजार के सभी बस स्टैंडों को बाजार से बाहर ले जाने की बात कही गई। साथ ही चिरांद रोड, बसंत रोड, खोदाईबाग रोड और रेवा रोड में सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक सुबह से रात्रि दस बजे तक बस को छोड़ सभी बड़े वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी। बीडीओ रत्नेश रवि, सीओ नीली यादव और थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने सभी पूजा पंडाल वालों को जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए सुरक्षा व नियमों की जानकारी दी। पूजा के दौरान भीड़- भाड़ और भक्तों के आने जाने वाले सड़कों में सुरक्षा व जाम ना लगे, इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों से राय ली गई। बैठक के दौरान सभी की समस्या को सुनने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी तरह का व्यवधान ...