किशनगंज, सितम्बर 22 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर गलगलिया थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले उपद्रवियों को कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। उनके अनुसार, शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूजा पंडाल क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती रहेगी। बैठक में दुर्गा पूजा आयोजन समितियों के अध्यक्ष व सचिव, डॉक्टर अब्दुल रज्जाक, ताजुद्दीन, मनोज गिरी, संजय झा, अरुण सिंह, शैलेंद्र सिंह, जय झा, मोहम्मद जाहिदुर रहमान, विकास घोष, तारा पंडित, अजीत राम, गंगा वासकी, उमेश ट...