मधुबनी, सितम्बर 15 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। 22 सितम्बर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय की अध्यक्षता में रविवार को उच्चैठ स्थित पंचायत भवन में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में स्थानीय पंडा एवं श्रद्धालुओं से जानकारी के बाद यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालु कतार में रहकर मां की पूजा अर्चना करेंगे। महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग कतार लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर एवं गर्भगृह को सीसीटीवी के जद में रखा जाएगा। पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा जहां से हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा को लेकर मंदिर एवं बाहरी परिसर में प्रर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिसमें सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। यातायात को नियंत्रित करने के लिए पांच जगहों पर बै...