बोकारो, जुलाई 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर चीरा चास स्थित प्राप्ति इस्टेट आवासीय परिसर में प्राप्ति इस्टेट वेलफेयर समिति ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दुर्गापूजा का आयोजन धूमधाम करने का निर्णय लिया गया। बीते साल पूजा आयोजन के दौरान हुए आय-व्यय को समिति के अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया। सदस्यों ने कहा कि इस बार दुर्गापूजा के आयोजन में महिलाओं को भी जवाबदेही सौंपी जाएगी। पूजा का आयोजन कॉलोनी वासियों के साथ आमजनों के सहयोग से किया सादगीपूर्ण माहौल में किया जाता है। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, संतोष सिंह, राकेश सिंह, संजीव मिश्रा, त्रिलोकी, दीपक दास, रिशी झा, परनेश, बिनोद कुमार, निवारण मंडल, आरए सिंह, टी सिंह, अशोक दास, फागू दास, दीपंकर, वकील दास, वंदना सिंह, रीतू, मीना, माधुरी, रीना स्वपना...