पटना, सितम्बर 12 -- दुर्गापूजा पर जिले में 400 मजिस्ट्रेट और चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। शहर के तीन अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रहेगी। 30 सितंबर से मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। छह दिनों तक मजिस्ट्रेट और पुलिसबल की तैनात रहेंगे। हालांकि, नवरात्र शुरू होते ही शहर और आसपास के भीड़भाड इलाकों में थानेदारों को विशेष गश्ती को कहा गया है। दशहरा पर 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूजा पंडाल देखने वालों की अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसलिए सात नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। छह अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संचालन होगा। शहर में दो सौ मजिस्ट्रेट और दो हजार पुलिसबल इस दौरान तैनात रहेंगे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मानें तो फुलवारी, पटना सिटी और सुल्तानगंज इलाके में विशेष चौकसी रखेगी। इन इलाकों के पंडालों में लगने व...