भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आगामी दुर्गापूजा, दीवाली और छठ त्योहार में आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। तीन दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय सारणी और तिथि रेलवे ने जारी कर दी है। मालदा-आनंद विहार: मालदा-आनंद विहार ट्रेन संख्या 03435 सोमवार 29 सितम्बर को चलगी। इसके अलावा 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर को चलेगी। 3, 10, 17 और 24 नवंबर को चलेगी। मालदा-आनंद विहार ट्रेन संख्या 03434 मंगलवार को 30 सितम्बर 7, 14, 21 और 28 अक्टूबर को चलेगी। 4, 11, 18 और 25 नवम्बर को भी चलेगी। मालदा-यूडीएन स्पेशल: ट्रेन संख्या 03417 शनिवार 27 सितम्बर को और 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर को चलेगी। नवम्बर 1 और 8 को चलेगी। ट्रेन संख्या 03418 सितम्बर 29 को चलेगी। इसके अलाव...