दुमका, जुलाई 2 -- हंसडीहा। हंसडीहा दुमका मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे हॉल्ट के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसेमें ट्रक चालक घायल हो गया जबकि भीषण टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।बताया गया कि सरिया लदा ट्रक दुर्गापुर से गुवाहटी जा रही थी। इस दौरान कुरमाहाट के समीप ट्रक अनियत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बाहर निकालने के जुगाड में लग गए। इस दौरान सड़क पर गिरे पेड़ की डाली के वजह से वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों और लग गई हालांकि पुलिस के द्वारा करीब आधे घंटे के बाद सड़क पर गिरे पेड़ के डाली को हटाया गया। जिसके बाद पुनः परिचालन शुरू हुआ। इधर पुलिस द्वा...