बोकारो, नवम्बर 28 -- कसमार प्रखंड के दुर्गापुर व मधुकरपुर पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतों में कुल 1343 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 654 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। ग्रामीणों में योजनाओं के लाभ के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शिविर में सबसे अधिक आवेदन आवास योजना (383), मनरेगा (71), आवश्यक प्रमाण-पत्रों, जिसमें जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र व पेंशन श्रेणी (16 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत) से जुड़े रहे। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग से 6, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग से 42, केसीसी के 3 और अन्य योजनाओं से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा बतौर पर्यवेक्षक मुख्य रूप से शिविर में मौजूद थे। इस दौरान बीडीओ नम्रता...