नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने कम से कम तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अभी दो आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा शुक्रवार को रात में 8 से 9 बजे के बीच दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी। तभी कैंपस के गेट पर ही खड़े युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और घसीटकर कैंपस के जंगल में ले गए। आरोपियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया। लड़की को जब घसीटा गया तो सबसे पहले उसका दोस्त ही भाग गया। पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि इस घटना में उसका दोस्त भी शामिल था...