गौरीगंज, फरवरी 25 -- अमेठी। संवाददाता जिले के भादर विकास खंड क्षेत्र की दुर्गापुर बाजार में बिना पंजीकरण और वैध कागजात के ही एक व्यक्ति द्वारा क्लीनिक चलाया जा रहा था। इसका खुलासा उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गई जांच में हुआ है। जिसके बाद उन्होंने क्लीनिक संचालक के विरुद्ध पीपरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीएमओ डा. अंशुमान सिंह के निर्देश पर सोमवार को एसीएमओ डा. पीके उपाध्याय ने भादर ब्लाक के दुर्गापुर कस्बे में संचालित श्री विनायक पली क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के संचालक अजय मिश्र से उन्होंने क्लीनिक के संचालन के कागजात मांगे। लेकिन वह क्लीनिक के पंजीकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद डा. पीके उपाध्याय ने अस्पताल को बंद कराते हुए पीपरपुर पुलिस क...