देवघर, नवम्बर 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत बर्द्धमान-आसनसोल सेक्शन में दुर्गापुर स्टेशन पर चल रहे प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने पहले जारी विज्ञप्ति में बताई गई सूची को संशोधित करते हुए नई जानकारी जारी की है। यह कार्य 2 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसके दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों का समय बदला गया है। आसनसोल मंडल के पीआरओ के हवाले से कुछ अतिरिक्त ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें प्रमुख 63515, 63517, 63521 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू (15 व 23 नवंबर की यात्राएं), 63516, 63518, 63524, 63522 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, तथा 63527 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू और 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू, जिनकी यात्राएं 5 से 12 नवंबर तक रद्द रहेंगी। वहीं, कई लंबी दूरी क...