बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता रातभर हुई बारिश में गिरवां थानाक्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में दो सगे भाइयों के मकान ढह गए। दोनों की गृहस्थी बर्बाद हो गई। गांव निवासी संजय तिवारी उर्फ छोटा परिवार के साथ दमन के वापी में रहते हैं। बगल में बड़े भाई इच्छाराम तिवारी का मकान है। जोकि परिवार के साथ रहते हैं। देर रात बारिश के दौरान पहले संजय का घर गिरा। छोटे भाई का घर ढहने की आवाज सुनकर इच्छाराम और उनके घर के सदस्य बाहर निकल आए। इच्छाराम परिवार के साथ बाहर निकले ही थे कि कुछ ही देर में उनका घर भी पक्का घर ढह गया। इससे पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। घर गिरने से दोनों भाइयों की पूरी गृहस्थी और अनाज आदि पूरी तरह नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...