खगडि़या, दिसम्बर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मुंगेर पुल पर सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत के बाद जैसे ही शव दुर्गापुर स्थित पैतृक गांव सोमवार को पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों अपने ननिहाल से वापस बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित वाहन ने छात्रों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक आनंद व आशीष के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ था। हर कोई मौत से आहत थे। वहीं मृतक परिजनों को लोगों ने सांत्वना भी दी, लेकिन मौत के सदमे को परिवार वाले बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। आलम यह था कि परिजनों की कारुण चीत्कार से हर कोई गमगीन नहीं था। दोनों की मौत के बाद कई घरों में चूल्हा भी दिनभर नहीं जला। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...