धनबाद, मार्च 8 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में फोरमैन के पद पर कार्यरत एकलाक अहमद (59) की मौत दुर्गापुर स्थित हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में गुरूवार को इलाज के दौरान हो ग‌ई। शुक्रवार की दोपहर उनके परिजनों व संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शव को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में रख नियोजन की मांग करने लगे। करीब एक घंटा के बाद मोर्चा व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। जिसमें मृतक के पुत्र आदिल अहमद को नियोजन देने को लेकर एपीएम के साथ वार्ता हुई। जिसमें मृतक के पुत्र आदिल अहमद को नियोजन, वेनेवोलेंट फंड के तहत 75 हजार रुपया सहित अन्य मांग देने पर सहमति बनी। जिसके बाद वे लोग शव को दाह संस्कार के लिए ले गये। बताया जाता है कि उक्त कर्मी 2 फरवरी को ड्यूटी आने के दौरान केशलपुर में बाइक से गिरने से घायल हो गया ...