छपरा, फरवरी 7 -- दिघवारा निसं। स्थानीय जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को रामजंगल सिंह कॉलेज द्वारा आयोजित हो रहे अखिल भारतीय स्व रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन मैच दुर्गापुर फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल और साउथ ईस्टर्न रेलवे चक्रधरपुर झारखंड के बीच खेला गया जिसमे दुर्गापुर फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पूर्व उद्घाटन मैच का विधिवत उद्घाटन जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती,आयोजक अशोक सिंह,जिलाध्यक्ष बच्चा राय, डॉ जेड अहमद आदि अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल प्रारंभ होने के बाद दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए गोल करने का हर संभव...