चंदौली, फरवरी 11 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा इंटर कॉलेज खेल मैदान में रविवार को देर शाम न्यू प्रीपवेल क्लासेज और दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुगलसराय न्यू प्रीपवेल की टीम ने 145 रन बनाकर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को 13 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अति​थि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनी सेठ संरक्षक डा. अश्वनी कुमार और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम ने ​खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। इसके बाद विजेता टीम को अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। सकलडीहा इंटर कॉलेज खेल मैदान में कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को मुगलसराय की न्यू प्रीपवेल क्लासेज और दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब सकलडीहा के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्ल...