लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, संवादाता। आलमबाग के दुर्गापुरी मेट्रो के पास सोमवार को सीतापुर के युवक का शव संदिग्ध हालात में झाड़ियों के बीच फंदे से पटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को मुकेश चौरसिया नाम के व्यक्ति ने सूचना दी, कि दुर्गापुरी मेट्रो के निकट झाड़ियों के पास एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटक रहा है। पुलिस को मौके पर तलाशी के दौरान एक डायरी व फोन बरामद किया। उसके आधार पर मृतक की पहचान सीतापुर के हरगांव क्षेत्र के उढ़नापुर कलां निवासी 25 वर्षीय राममूर्ति पुत्र ललई के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। परिजनों के पहुंचने पर जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -------- रेलवे लाइन पार कर रहे ट्...