मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। दुर्गापुरम में घरों पर पलायन के पोस्टर लगाए जाने की सूचना पर शनिवार को पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस ने लोगों से बात की और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाते हुए पोस्टर हटवा दिया। काफी देर गहमा गहमी होती रही, जिसके बाद पुलिस लौट गई। टीपीनगर थाना क्षेत्र की दुर्गापुरम कालोनी में एक मकान काफी समय से खाली पड़ा था। भोला रोड निवासी प्रोपर्टी डीलर ने इस मकान को खरीद लिया और मौका पाकर उसका सौदा कंकरखेड़ा निवासी रियाजुद्दीन से कर दिया। इस बात की भनक शुक्रवार शाम कालोनी के लोगों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए। उन्होंने दूसरे पक्ष को मकान बेचने का विरोध कर दिया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे और सौदा खत्म कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराकर लौट गए। शनिवार सुबह एकाएक मकानों पर पलायन के पोस्टर लग गए। ...