मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- कस्बे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा नवमी माँ सिद्धिदात नवें नवरात्रे दुर्गानवमी माँ दुर्गा के नवें स्वरूप माँ सिद्धिदात्रि की कृपा हमेशा हम सब पर बनी रहें। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को जिमाकर शारदीय नवरात्र के व्रत पूरे किए। महिलाओं ने कन्याओं को तिलक कर उनकी पूजा की। कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और परिजनों के सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा आरती की गई।मंगलवार को दुर्गा नवमी पर महादेव मंदिर, देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बे के अलावा आसपास के गांवों के श्रद्धालु भी काफी संख्या में मंदिर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाया। दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...