बक्सर, मई 21 -- बैठक जिलेवासी अपने सफल नेतृत्वकर्ता को देखने को आतूर हैं भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें बक्सर, हमारे संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर की आपार सफलता के बाद सूबे में पहली बार पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। उनका कार्यक्रम आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित होना है। इस दौरान एक विशाल जनसभा आयोजित होगी है। इसे सफल बनाने के लिए जिले के वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन धनंजय त्रिगुण ने की। इस दौरान ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के सफलता के बाद इस बैठक का नाम ऑपरेशन तैयारी रखा गया है। उन्होंने सभी मंडल के अध्यक्षों से सभा को किस तरह सफल बनाया जाए। इस बात को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से अपने विचार रखें। पूर्व जिला...