साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को दुर्गाटोला आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष की स्थिति की समीक्षा की । संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 18 जनवरी से छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को शिविर मोड में तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर से संबंधित ब्रांडिंग नहीं की गई थी। इस पर प्रभारी को शीघ्र ब्रांडिंग पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारी एवं सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया आदि के नाम व संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए कहा गया। इससे आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में सुविधा हो। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध दवाओं की सूची को नियमित रूप से अपडेट करने एवं इस...