भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। दशकों से परेशानी का सामना कर रहे दुर्गागंज क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। रेलवे ने सराय कंसराय में अंडरपास निर्माण कराने की बात कहते हुए डीएम भदोही को पत्र जारी कर सहयोग मांगा है। उधर, जानकारी के बाद शुक्रवार को कालीन नगरी के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। बता दें कि उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड स्थित सराय कंसराय गांव में रेलवे लाइन को पार करके लोग आवागमन करते हैं। आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को चार पहिया एवं बाइक से आवागमन करने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। शादी-विवाह, किसी के बीमार होने, स्कूल आवागमन में बच्चों को दिक्कतें होती हैं। रेलवे लाइन पार करते आवागमन के कारण कई बार हादसे भी हुए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने अंडर पास की मांग को लेकर मतदान के बहिष्क...