वाराणसी, दिसम्बर 1 -- फोटोः श्रम विभाग वाराणसी। बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिह्नांकन और पुनर्वासन के लिए सोमवार से शुरू अभियान में श्रम विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) थाना और चाइल्ड ने दुर्गाकुंड क्षेत्र से दो किशोरों को बरामद किया। इनसे अलग-अलग दो दुकानों पर श्रम कराया जा रहा था। श्रम विभाग ने दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा। इसके बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अभियान में श्रम प्रवर्तन सुनील कुमार द्विवेदी, पंकज कुमार सिंह, बृजनंदन ओझा, घनश्याम तिवारी, सत्येंद्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...