वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दुर्गाकुंड स्थित दयाल टावर के पास गुवाबाई तालाब के जमीन विवाद में रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर सिंह ने निरीक्षण किया। टीम के साथ पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने जमीन और स्थाई निर्माण पर मालिकाना हक जताने वाले लोगों से दस्तावेज देखे। यहां एक भवन भी निर्मित है जिसमें मौजूद कुएं को उन्होंने देखा। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह और लेखपालों ने भवन और खाली जमीन की पैमाइश की। सोमवार को फिर से जिला प्रशासन की टीम मौके पर जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन ने पिछले दिनों खाली जमीन पर कब्जा लेने के लिए टीम भेजी थी। लेकिन बैरिकेडिंग के दौरान जमीन पर मालिकाना हक जताने वालों ने विरोध किया जिसके बाद टीम को लौटना पड़ा था। नगर निगम के संपत्ति रजिस्टर में यह जमीन गुवाबाई तालाब के...